नई दिल्लीःएक नवंबर से दिल्ली में बंद योगा क्लासेस को दोबारा चालू करने का ऐलान CM अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अभी मैंने दिल्ली की योगशाला के योग शिक्षकों के साथ मीटिंग की. कल से दोबारा योग क्लास पूरी दिल्ली में फिर से शुरू होंगी. मैंने योग शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनका मासिक मेहनताना मैं दूंगा. वे दिल्ली के लोगों को योग सिखाने का काम जारी रखें. योग प्रशिक्षण का काम हम रुकने नहीं देंगे.'
बता दें, दिल्ली सरकार और LG के बीच जारी तनातनी के कारण एक नवंबर से योगा क्लासेस बंद हो गई थी. इसकी जानकारी देते हुए 31 अक्टूबर को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना पर तंज कसा था. साथ ही इसे दिल्ली के लोगों के लिए दुखद बताया था.
यह भी पढ़ेंः मोरबी हादसा : मैनेजर ने कोर्ट में दिया बयान, 'यह भगवान की इच्छा थी'
एक ट्वीट को रीट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. जिससे फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.
28 अक्टूबर को LG से की थी मुलाकातः‘दिल्ली की योगशाला’ प्रोग्राम (Delhi ki Yogshala program) को जारी रखने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को एलजी से मुलाकात की और योग क्लास को न रोकने का निवेदन किया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि अफसरों को डरा-धमका कर योगा क्लास को रोकने के लिए पूरी साजिश रची है और अफसरों से फाइलों पर उल्टा सीधा लिखवा कर इसको रोक दी है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों के बारे में जानकारी देने पर NIA देगी 5 लाख रुपये
कहा था कि मैंने एलजी साहब से हाथ जोड़कर विनती की है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन 17 हजार लोगों में से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो पोस्ट कोविड से प्रभावित है, वे लोग योग कर रहे हैं. उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है. यह बड़ी अजीब स्थिति है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों को योग करने के लिए उनको योगा इंस्ट्रक्टर दें और फिर अफसरों को डरा-धमका कर रोक दिया जाए. यह तो ठीक नहीं है.
कोरोना काल में शुरू हुई थी क्लासःदिल्ली सरकार की तरफ से करीब डेढ़ साल पहले ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसके तहत दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से आह्वान किया था कि जो लोग रोजाना योग व ध्यान करना चाहते हैं, उनको सरकार फ्री में प्रशिक्षित योगा ट्रेनर उपलब्ध करवाती है.
दिल्ली के लोगों की तरफ से इस कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और दिल्ली भर में 600 से ज्यादा स्थानों पर 17 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. यह योगा क्लासेज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में करीब 600 स्थानों पर रोजाना होती है. यह कक्षाएं खुली जगहों पर होती है, जहां कोई भी आकर योग सीख सकता है. वहां पर अच्छे से प्रशिक्षित योग ट्रेनर लोगों को योग व ध्यान का अभ्यास कराता है. कोरोना के दौरान साढ़े चार हजार लोगों ने योग क्लास कर लाभ प्राप्त किया.