नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी है . लेकिन अब डीटीसी के ड्राइवर महिलाओं को देखकर स्टॉप पर बस नहीं रोक रहे हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन महिलाएं स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही हैं. अचानक बस आती है लेकिन ड्राइवर बस को स्टॉप से आगे रोककर एक यात्री को उतारकर आगे बढ़ जाता है. तीनों महिलाएं बस पर चढ़ने के लिए उसके पीछे भागती हैं, लेकिन बस में सवार नहीं हो पातीं. वायरल वीडियो तिलक ब्रिज के पास बस स्टॉप का बताया जा रहा है.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने लिखा- कुछ ऐसी खबरें आ रही है कि स्टॉप पर महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को मुफ्त में यह सुविधा दी जा रही है. ऐसे ड्राइवर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी एक यूजर का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- ड्राइवर की तुरंत पहचान करें. चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. इन्हें निलंबित भी किया जा सकता है. ड्राइवर का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.