दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DTC के ड्राइवर ने महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, CM केजरीवाल ने चालक के खिलाफ दिये सख्त कार्रवाई के आदेश - video of arbitrariness of the DTC bus

डीटीसी बस ड्राइवर की मनमानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें नजर आ रहा है कि स्टॉप पर खड़ी तीन महिलाओं को देखकर भी ड्राइवर बस नहीं रोकता. इसका संज्ञान लेते हुए सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उस चालक को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 12:29 PM IST

Updated : May 18, 2023, 1:48 PM IST

वायरल वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी है . लेकिन अब डीटीसी के ड्राइवर महिलाओं को देखकर स्टॉप पर बस नहीं रोक रहे हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन महिलाएं स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही हैं. अचानक बस आती है लेकिन ड्राइवर बस को स्टॉप से आगे रोककर एक यात्री को उतारकर आगे बढ़ जाता है. तीनों महिलाएं बस पर चढ़ने के लिए उसके पीछे भागती हैं, लेकिन बस में सवार नहीं हो पातीं. वायरल वीडियो तिलक ब्रिज के पास बस स्टॉप का बताया जा रहा है.

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने लिखा- कुछ ऐसी खबरें आ रही है कि स्टॉप पर महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को मुफ्त में यह सुविधा दी जा रही है. ऐसे ड्राइवर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी एक यूजर का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- ड्राइवर की तुरंत पहचान करें. चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. इन्हें निलंबित भी किया जा सकता है. ड्राइवर का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Government vs Officers: दिल्ली के मुख्य सचिव को बदलने की तैयारी, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

बता दें कि राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि बस ड्राइवर बस स्टॉप पर बस को नहीं रोक रहे हैं. कई बार इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि किसी युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

Last Updated : May 18, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details