नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के घर गए और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके परिवारवालों को ढांढस बढ़ाया.
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूं. उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला. उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं. मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. भगवान उनके साथ हैं. हमें विश्वास है कि वह जल्द हम सबके सामने होंगे. वह काफी शरीफ इंसान हैं.
इससे पहले सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष सिसोदिया बाहर आएंगे. देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है. देशभर के लोग इसे देख रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी. सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया मोदी जी. भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी जी. आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे. मनीष सिसोदिया छूटेंगे.