दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sisodia Arrest: सिसोदिया के परिजनों से मिले CM केजरीवाल-भगवंत मान, कहा- वह सच्चे देशभक्त, जल्द बाहर आएंगे - केजरीवाल और भगवंत मान परिजनों से मिले

सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद कजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सिसोदिया एक ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के घर गए और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके परिवारवालों को ढांढस बढ़ाया.

मुलाकात के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूं. उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला. उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं. मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. भगवान उनके साथ हैं. हमें विश्वास है कि वह जल्द हम सबके सामने होंगे. वह काफी शरीफ इंसान हैं.

इससे पहले सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुम्हारी तानाशाही का अंत होगा मोदी जी, मनीष सिसोदिया बाहर आएंगे. देश के करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. देश के करोड़ों लोगों का धिक्कार आपके साथ है. देशभर के लोग इसे देख रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी. सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया मोदी जी. भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी जी. आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे. मनीष सिसोदिया छूटेंगे.

कांग्रेस ने साधा निशानाःकांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्वीट कर कहा कि शराब मंत्री सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं. शराब घोटाले में एक मात्र शिकायतकर्ता के तौर पर दावा करता हूं. जांच एजेंसियों ने बिना दबाव काम किया तो केजरीवाल भी अंदर होंगे. कांग्रेस ने सड़क से लेकर जांच एजेंसी तक लड़ाई लड़ी. आज भ्रष्टाचारी सिसोदिया गिरफ्तार. उन्होंने कहा कि 3 जून 2022 को लिखित शिकायत की. उससे पहले सभी विधानसभाओं और वार्डों में प्रदर्शन किया. हरदीप पूरी से 14 दिसंबर 2021 को जाकर मिले. 15 फरवरी 2022 सीएम के घर का घेराव किया. सत्यमेव जयते.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, कई सवालों का नहीं दे सके जवाब

कपिल मिश्रा ने साधा निशानाःभाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार हो गए हैं. शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी मनीष सिसोदिया को, सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में, मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, इनमें से दो लोग जेल जा चुके हैं. अगला नंबर केजरीवाल का है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले-"नीतीश कुमार ने तो गिरगिट को भी कर दिया फेल"

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details