नई दिल्ली: भीषण गर्मी में हर कोई राहत के लिए पानी का सहारा ले रहा है. ऐसे में कुछ लोग जमकर स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद भी ले रहे हैं. लोग दोस्तों और परिवार के साथ पूल में नहाने जाते हैं. ऐसे में लोग मौज-मस्ती के बीच सावधानी बरतना भूल जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा न करने पर क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं, यह आपको जरूर जान लेना चाहिए.
हो सकती है घातक इंजरी:दिल्ली के अस्पतालों में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं के मरीज आते रहते हैं. एम्स ट्रामा सेंटर में हाल ही में अजीम नाम के एक युवक को भर्ती कराया गया है. एम्स में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि नदी में नहाने के लिए 15 फीट की ऊंचाई से कूदने के कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसकी गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया है.
अजीम के पिता नसीम ने बताया कि वह अभी वेंटिलेटर पर है. उसकी एक सर्जरी हो चुकी है और कुछ दिन बाद दूसरी सर्जरी और होनी है. वह अभी अपने शरीर को बिल्कुल भी हिला नहीं सकता है. वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. उसको तैराना नहीं आता था और नदी में नहाने का ज्यादा अनुभव भी नहीं था. इसलिए वह ज्यादा ऊंचाई से कूदा और उसको इतनी गंभीर चोट लग गई. इसलिए स्विमिंग पूल या नदी में नहाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.