दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Excise Policy Case: KCR की बेटी के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू को सीबीआई ने किया गिरफ्तार - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुची बाबू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के चार्टड अकाउंटेट रह चुके हैं.

Buchi Babu arrested from Hyderabad
Buchi Babu arrested from Hyderabad

By

Published : Feb 8, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में सीबीआई ने हैदराबाद से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू गोरंटला को दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को बनाया और तेलंगाना आधारित रिटेलर और होलसेल शराब विक्रेता मालिकों को फायदा पहुंचाया. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि बुची बाबू को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ईडी ने अपनी चार्जशीट में तेलंगाना के कई राजनीतिक हस्तियों और शराब विक्रेताओं को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में शामिल बताया है. इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का भी नाम शामिल है. सीबीआई ने इस मामले में विजय नायर, समीर महेंद्रु और विनय बाबू समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 8,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें इन लोगों को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में संलिप्त पाया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती का मामला, डॉ हंसराज सुमन ने कुलपति को लिखा पत्र

यह है मामला:बता दें किसीबीआई ने एलजी की शिकायत पर अगस्त 2022 में नई आबकारी नीति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, मूथा गौतम, अरुण रामचंद्र पिल्लई, कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. आरोप पत्र दायर होने से पहले विजय और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इन दोनों पर सीबीआई ने आपराधिक साजिश रच कर नई आबकारी नीति से अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया था. बाकी पांचों को गिरफ्तार किए बिना आरोप पत्र दायर किया गया था.

यह भी पढ़ें-SC Dismisses Journalist Rana Ayyub's Plea : सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका खारिज की

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details