नई दिल्ली:दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में सीबीआई ने हैदराबाद से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू गोरंटला को दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को बनाया और तेलंगाना आधारित रिटेलर और होलसेल शराब विक्रेता मालिकों को फायदा पहुंचाया. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि बुची बाबू को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ईडी ने अपनी चार्जशीट में तेलंगाना के कई राजनीतिक हस्तियों और शराब विक्रेताओं को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में शामिल बताया है. इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का भी नाम शामिल है. सीबीआई ने इस मामले में विजय नायर, समीर महेंद्रु और विनय बाबू समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 8,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें इन लोगों को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में संलिप्त पाया गया है.