दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरमैन - हज कमेटी का नया चेयरमैन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को उस वक्त तकड़ा झटका लगा, जब भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वालीं कौसर जहां को स्टेट हज कमेटी का नया चेयरमैन चुन लिया गया.

कौसर जहां
कौसर जहां

By

Published : Feb 16, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:स्टेट हज कमेटी को नया चेयरमैन मिला गया है. गुरुवार को हुए चुनाव में कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरपर्सन बन गई हैं. हज कमेटी के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब कोई महिला इस पर निर्वाचित हुई है. जानकारी के अनुसार कौसर जहां को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बताया जा रहा है. हज कमेटी के मेंबर के तौर पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कौसर जहां को वोट किया था. ऐसे में स्टेट हज कमेटी के चेयरपर्सन के तौर पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के जीतने से आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.

बता दें कि बीते दिनों पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 3 साल के लिए दिल्ली हज कमेटी का गठन करते हुए 6 सदस्यों को नियुक्त किया था, इन 6 सदस्यों को ही अपना चेयरमैन चुनना था. इनमें लोकसभा से आने वाले मेंबर के तौर पर बीजेपी सासंद गौतम गंभीर, विधानसभा से आने वाले दो सदस्यों के तौर पर आम आदमी पार्टी के दो विधायक हाजी यूनुस और अब्दुल रहमान को शामिल किया गया है. इनके साथ ही निगम से आने वाले मेंबर के तौर पर कांग्रेस की काउंसलर नाज़िया दानिश को भी कमेटी का मेंबर बनाया गया था. इसके अलावा मुस्लिम धर्मशास्त्र और कानून के जानकार सदस्य के तौर पर मोहम्मद शाद और मुस्लिम सामाजिक संगठनों के सदस्य के तौर पर कौसर जहां को शमिल किया गया था.

कौसर जहां

ये भी पढ़ें:Nikki Yadav Murder Case: 9 फरवरी को जिंदा थी निक्की, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

गौरतलब है कि हज यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने 11 जनवरी को बड़ा फैसला लेते हुए सरकार की ओर से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा खत्म करने की बात कही थी. पहले हज यात्रा को लेकर करीब 500 सीटें आरक्षित रहती थीं, जिनमें राष्ट्रपति कोटे से 100, उपाध्यक्ष से 75, प्रधानमंत्री से 75, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से 50, हज कमेटी ऑफ इंडिया कोटे से 200 सीटें मिलती थीं. लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi ने भाजपा सदस्यों के नोटिस पर लोकसभा सचिवालय को दिया जवाब

Last Updated : Feb 16, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details