नई दिल्ली:स्टेट हज कमेटी को नया चेयरमैन मिला गया है. गुरुवार को हुए चुनाव में कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरपर्सन बन गई हैं. हज कमेटी के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब कोई महिला इस पर निर्वाचित हुई है. जानकारी के अनुसार कौसर जहां को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बताया जा रहा है. हज कमेटी के मेंबर के तौर पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कौसर जहां को वोट किया था. ऐसे में स्टेट हज कमेटी के चेयरपर्सन के तौर पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के जीतने से आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.
बता दें कि बीते दिनों पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 3 साल के लिए दिल्ली हज कमेटी का गठन करते हुए 6 सदस्यों को नियुक्त किया था, इन 6 सदस्यों को ही अपना चेयरमैन चुनना था. इनमें लोकसभा से आने वाले मेंबर के तौर पर बीजेपी सासंद गौतम गंभीर, विधानसभा से आने वाले दो सदस्यों के तौर पर आम आदमी पार्टी के दो विधायक हाजी यूनुस और अब्दुल रहमान को शामिल किया गया है. इनके साथ ही निगम से आने वाले मेंबर के तौर पर कांग्रेस की काउंसलर नाज़िया दानिश को भी कमेटी का मेंबर बनाया गया था. इसके अलावा मुस्लिम धर्मशास्त्र और कानून के जानकार सदस्य के तौर पर मोहम्मद शाद और मुस्लिम सामाजिक संगठनों के सदस्य के तौर पर कौसर जहां को शमिल किया गया था.