दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ, साथ में नजर आए विजय सेतुपति - अभिनेत्री कैटरीना कैफ

film Merry Christmas: फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की प्रमोशन के लिए अभिनेत्री कैटरीना कैफ दिल्ली पहुंची. इस दौरान उनके साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आए. श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेरी क्रिसमस' हिंदी और तमिल में एक साथ रिलीज हो रही है.

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ
फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 9:24 PM IST

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की प्रमोशन के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले कलाकारों ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों से फिल्म देखने की अपील की.

इस दौरान, कैटरीना सिंपल ब्लैक कलर की प्रिटेंड वनपीस ड्रेस में नजर आई. एक्ट्रेस की स्माइल और उनकी खूबसूरती देख फैंस की नजरें उनपर अटक गई. वहीं, विजय सेतुपति ने अपने सादगी भरे अंदाज से पूरी महफिल लूट ली. एक्टर ने जींस शर्ट के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी. यह पहली बार है जब साउथ एक्टर विजय और कैटरीना बड़ी स्क्रीन एक साथ साझा करेंगे.

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ
साउथ एक्टर विजय सेतुपति

फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ ने तमाम सवालों का जवाब दिया और कहा कि फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हो रही है. इसके लिए उन्हें थोड़ी बहुत तमिल भी सीखनी पड़ी थी. आगे उन्होंने कहा कि वो विजय और श्रीराम के साथ काम करने के लिए उत्साहित थीं. टाइगर 3 की अभिनेत्री ने आगे कहा जैसे ही विजय ने दृश्य के बारे में बोलना शुरू किया, वह दिलचस्प था. मैंने सोचा कि यह वह व्यक्ति है जो चीजों का इतने अनोखे तरीके से उपयोग करता है. श्रीराम जो कुछ भी करते हैं, उसके बारे में उनका दृष्टिकोण बहुत अनोखा है.

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ

साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने कहा कि कैटरीना कैफ के साथ काम कर काफी अच्छा लगा. उन्होंने नए साल और मेरी क्रिसमस को लेकर अपने दर्शकों को बधाई और शुभकामनाएं दी और फिल्म देखने की अपील भी की. बता दें, श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेरी क्रिसमस' हिंदी और तमिल में एक साथ रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को दिल्ली में लॉन्च भी किया गया. फिल्म में कैटरीना कैफ, एक्टर विजय सेतुपति और राधिका आपटे प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details