नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में आज करवा चौथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राजधानी की महिलाओं ने करीब साढ़े 8 बजे रात में चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ा. इस दौरान सुहागिनों ने बताया कि वो अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ करती हैं.
करवा चौथ 2019: दिल्ली में सुहागिनों ने चांद देखकर तोड़ा अपना व्रत, देखें वीडियो - कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष
दिल्ली में सुहागिनों ने चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ा. इस दौरान सुहागिनों ने बताया कि वो अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ करती हैं.
कब मनाया जाता है ये पर्व
हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है और इस दिन सुबह से घरों में तैयारियों का दौर चलता रहता है. महिलाएं इस दौरान सोलह श्रृंगार करती हैं और घरों में कई तरह के पकवान भी बनाती हैं. वहीं पत्नियां पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद का दीदार के बाद पति को देखकर पूजा की रस्में पूरी करती हैं.
इसी क्रम में साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की सुहागिनों ने बताया कि चांद थोड़ी लेट से निकला लेकिन हम लोग चांद का इंतजार करते रहे और 8:30 बजे हमारे पतियों ने हमें पानी पिलाकर हमारा व्रत तोड़ा. बता दें कि सुहागिनों ने सबसे पहले मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद चांद देखकर अपना व्रत तोड़ा.