धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ व्रत नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर में बुधवार को करवा चौथ का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया. दिन ढलते ही कई इलाकों में चांद बिल्कुल साफ दिखाई दिया. इसके बाद सुहागिन महिलाओं ने व्रत खोला. वहीं, तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्नी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. बताया जा रहा है कि दिल्ली में रात 8:16 बजे, नोएडा में नोएडा रात 8:15 बजे और गाजियाबाद में 8:14 बजे चांद दिखा.
व्रत की फोटो ट्वीट करते हुए AAP नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने सोशल मीडिया X पर लिखा, "पिछले 30 वर्षों की तरह इस बार भी आपकी सुरक्षा और लंबी आयु की कामना मन में लिए करवाचौथ का उपवास हूं. इन 30 वर्षों में आज के दिन आप हमेशा साथ रहे. आज साथ नहीं हैं, मन विचलित है पर उन लाखों दुआओं पर भरोसा भी है, जो आपके साथ हैं. आपकी कमी पीड़ादायक है, पर आपकी सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ संकल्प पूरा करूंगी. अपनी लड़ाई जारी रखिए, मैं आपके साथ हूं. मुझे गर्व है कि एक ईमानदार नेता मेरा पति हैं."
यह भी पढ़ेंः बीरो रानी की प्रेम कहानी पर आधारित है करवा चौथ का व्रत, पाक के पंजाब प्रांत से आए हिंदुओं का है त्यौहार
गाजियाबाद जेल में मना करवा चौथःवहीं, जिला कारागार गाजियाबाद में करवा चौथ का पर्व निरुद्ध महिला बंदियों ने भी पूरे विधि विधान के साथ मनाया. जेल में 70 महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था. चांद दिखने के वक्त व्रतधारी 37 महिला बंदियों (जिनके पति भी जेल में निरुद्ध हैं) को उनके पति के साथ जेल प्रशासन ने मुलाकात कराई.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक, सामाजिक संस्थाओं ने बंदियों को बिंदी, चूड़ी और श्रृंगार के अन्य सामान उपलब्ध कराए थे. करवा चौथ का व्रत रखने के लिए महिला बंदियों को जेल प्रशासन ने मिट्टी का करवा, चीनी का करवा, कैलेंडर, दीपक, धूपबत्ती और व्रत खोलने के समय फलाहार उपलब्ध कराया. चांद दिखने का समय रेडियो डासना के माध्यम से व्रत की विधि, महत्व, मनाने का कारण आदि की जानकारी और कथा वृत्तांत सुनाया गया.
यह भी पढ़ेंः Karva Chauth 2023 : करवा चौथ को लेकर जानिए मुहूर्त और चंद्र दर्शन का सही समय
यह भी पढ़ेंः Seema Haider's Karva Chauth: सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर