नई दिल्ली: करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की खुशी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने निवास पर शनिवार की शाम 'कीर्तन दरबार' शुकराना समागम का आयोजन करने जा रहे हैं.
प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विश्व में मानव एकता एवं सांझीवाल के प्रति गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में समूह गुरू नानक नाम सेवा संगत की 72 साल की अरदास (प्रार्थना) को साहिब गुरू नानक देव जी के आशीर्वाद से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयास से करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की खुशी में 'कीर्तन दरबार' शुकराना समागम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सांसदों, विधायकों, निगम पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला एवं मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.