नई दिल्ली:मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी और कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर विदेश जाने की अनुमति देने की मांगी है. स्पेशल जज विकास ढल इस याचिका पर कल यानि 25 नवंबर को सुनवाई करेंगे.
शुक्रवार को ईडी की ओर से पेश वकील मनीष जैन ने जवाब दाखिल किया. कोर्ट ने जवाब की प्रति डीके शिवकुमार की ओर से पेश वकील मयंक जैन को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. डीके शिवकुमार ने 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक दुबई जाने की अनुमति मांगी है. बता दें कि 2 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले के चार आरोपियों को जमानत दी थी. कोर्ट ने जिन आरोपियों को जमानत दी थी उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्र एन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी