नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की देश वापसी से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये कहा जा रहा था कि ये महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी हैं.
जिसका खुलासा आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने किया. कपिल मिश्रा ने उस महिला को ट्विटर पर ढूंढ निकाला है जिसने इस वीडियो को शेयर किया था. कपिल ने लिखा कि जो वीडियो AAP और कांग्रेस ने सुबह से वायरल किया हुआ है जिस महिला को वीर अभिनंदन की पत्नी बताया जा रहा है ये हैं उनका असली एकाउंट - @SirishaRao12 और ये AAP की कार्यकर्ता हैं और पत्नी किसी अन्य आदमी की हैं 'धोखे व जालसाजी से बचिए'.
दरअसल इस वीडियो को युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन 'युवा देश' ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि विंग कमांडर अभिनंदन जी की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करें राजनीति. जिसे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी रि-ट्वीट किया था.
वैसे इस वीडियो एक महिला ये कह रही हैं कि मैं एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी हूं. सभी सैनिकों के परिवारों की तरफ से मैं ये गुज़ारिश करना चाहती हूं कि हमारे फौजियों के बलिदान पर राजनीति न की जाए. ये संदेश खासतौर पर भाजपा के राजनेताओं के लिए है. एक सैनिक बनने के लिए सब कुछ दांव पर लगाना पड़ता है. साथ ही कहा कि इस बारे में सोचिए कि अभिनंदन के परिवार पर इस समय क्या गुजर रही होगी.