दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'4 साल पहले जिन्हें कहते थे भ्रष्ट, आज उन्हीं के साथ हैं मस्त' - tanashahi hatao loktantra bachao

नई दिल्ली: एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सारे विपक्षी दलों को एकजुट कर मोदी सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर रैली कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने पूरे दिल्ली में होर्डिंग्स लगाकर इस रैली को लेकर हमला बोला है.

कपिल मिश्रा ने लगाया पोस्टर

By

Published : Feb 13, 2019, 5:55 PM IST

कपिल मिश्रा ने खुद ही इस पोस्टर को ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा कि आज जंतर-मंतर और पूरी नई दिल्ली में लगे ये होर्डिंग्स करेंगे 'मिलावटी गठबंधन' का स्वेग से स्वागत. चार साल पहले जिन्हें कहता था भ्रष्ट हैं, आज उन्हीं के साथ केजरीवाल मस्त हैं.

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कविता के माध्यम से 'तानाशाही हटाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली' का विरोध किया और लिखा कि खतरा हैं गद्दारों को गिरती हुई दीवारों को चोरों को, पॉकेटमारों को खतरे में हिंदुस्तान नहीं. खतरा हैं दरबारों को, पाकिस्तान के यारों को, खतरा हैं खुंखारों को, खतरे में हिंदुस्तान नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details