नई दिल्ली:कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है. कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से नहीं होगा कोई गठबंधन.
'डील कैंसिल: AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, शीला की अनुभवी आंखों ने देख लिया'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला लिया गया है कि दिल्ली गठबंधन नहीं होगा.
अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए आप पर तंज कसा है. कपिल ने ट्वीट किया कि डील लगभग हो चुकी थी. रोज अलग-अलग दाम पर किराए पर उठने वाला माल आखिर आज बिकने वाला था. नई पैकिंग और सजावट के साथ. बस आखिरी मिनट में शीला की अनुभवी आंखों ने बिकाऊ आइटम की 'एक्सपायरी डेट' चेक कर ली. AAP की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हैं. डील कैंसिल.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला लिया गया है कि दिल्ली गठबंधन नहीं होगा. वैसे गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी गठबंधन के प्रयास होने की बात स्वीकार चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.