दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलवामा हमला: 'वे नहीं पूछेंगे कि आप उदारवादी हैं या दक्षिणपंथी, उनके लिए केवल जिहाद है' - Liberal

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले से पूरा देश शोक में डूबा है. देश रो रहा है और रो रहे हैं उन शहीद हुए जवानों के परिवार. इस कायराना फिदायीन हमले से देश में गुस्सा और आक्रोश है. इस गुस्से को लोग अगल-अलग तरह से व्यक्त कर बदले की मांग कर रहे हैं. इस बीच कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके लिए केवल जिहाद है जो हम सभी के खिलाफ है.

पुलवामा हमला पर कपिल मिश्रा का ट्वीट

By

Published : Feb 15, 2019, 12:55 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने इस कायराना हमले पर गुस्सा जाहिर किया, तो वहीं एक और ट्वीट करते हुए कहा- आपकी हत्या कर दें उससे पहले इस्लामिक आतंकवाद के बारे में खुलकर बात करना शुरू करें, वे यह नहीं पूछेंगे कि आप उदारवादी हैं या दक्षिणपंथी, उनके लिए केवल जिहाद है और जो हम सभी के खिलाफ है. हमें उन सभी को बेनकाब करना है जो आतंकवादियों के लिए सहानुभूति रखते हैं जो शरण, सुरक्षा, कार, विस्फोटक और वकील मुहैया कराते हैं.

कपिल मिश्रा ने इस हमले पर जहां गुस्सा जाहिर किया कि, बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं होगा... तो वहीं इस ट्वीट में संदेश भरे लहजे में कहा कि इस्लामिक आतंकवाद पर खुलकर बात करें, क्योंकि वे ये नहीं पूछेंगे कि हम उदारवादी हैं या दक्षिणपंथी, उनके लिए केवल जिहाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details