दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal Bungalow Controversy: कपिल मिश्रा ने पेश किया सबूत, गूगल सेटेलाइट इमेज जारी, बोले- पकड़ा गया केजरीवाल का झूठ - दिल्ली भाजपा vs आम आदमी पार्टी

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान बंगले को लेकर ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने गूगल सेटेलाइट इमेज जारी करते हुए कहा कि केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 10:23 PM IST

गूगल सेटेलाइट इमेज जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित आलीशान बंगले को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर की है. आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने कैसे पुराने सीएम आवास को तोड़कर नया बंगला बनवाया है. कपिल मिश्रा ने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने पुराने भवन में मरम्मत करवाई है. सच्चाई यह है कि उन्होंने पहले पुराने सीएम आवास को तोड़कर बंगला बनवाया है.

मिश्रा ने दावा किया है कि ये तस्वीरें गूगल की सेटेलाइट इमेज है. कोई भी व्यक्ति गूगल सैटलाइट इमेज तस्वीरों को देख सकता है. केजरीवाल ने किस तरह से नियम कानून का उल्लंघन करते हुए बंगला बनवाया है और पेड़ों को कटवाया है. पेड़ों को कटवाने के लिए उन्होंने विभाग से अनुमति भी नहीं ली. कपिल मिश्रा ने चार फोटो शेयर करके उन्हें गूगल सैटलाइट इमेज बताते हुए कहा है कि इन चार फोटो के जरिए अरविंद केजरीवाल की सच्चाई दुनिया के सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें:Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

चार तस्वीरों से बताया है कैसे बना बंगला:मिश्रा ने कहा कि पहली तस्वीर सितंबर 2017 की है, जो केजरीवाल का पुराना बंगला था. दूसरी फोटो मार्च 2021 की है जिसमें 8000 वर्गफुट की नई बिल्डिंग पुराने बंगले से अलग जगह पर बनाई जा रही है. इसे बनाने के लिए गैरकानूनी तरीके से कम से कम 100 पेड़ों को काटा गया है. तीसरी तस्वीर जुलाई 2022 की है, जिसमें पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर हटाया गया है. वहीं चौथी तस्वीर सितंबर 2022 की है जिसमें पुराने बंगले की जगह विशाल लॉन बना दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने ED की दो चार्जशीट पर लिया संज्ञान, सभी आरोपितों को 10 मई को पेश होने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details