नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित आलीशान बंगले को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर चार तस्वीरें शेयर की है. आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने कैसे पुराने सीएम आवास को तोड़कर नया बंगला बनवाया है. कपिल मिश्रा ने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने पुराने भवन में मरम्मत करवाई है. सच्चाई यह है कि उन्होंने पहले पुराने सीएम आवास को तोड़कर बंगला बनवाया है.
मिश्रा ने दावा किया है कि ये तस्वीरें गूगल की सेटेलाइट इमेज है. कोई भी व्यक्ति गूगल सैटलाइट इमेज तस्वीरों को देख सकता है. केजरीवाल ने किस तरह से नियम कानून का उल्लंघन करते हुए बंगला बनवाया है और पेड़ों को कटवाया है. पेड़ों को कटवाने के लिए उन्होंने विभाग से अनुमति भी नहीं ली. कपिल मिश्रा ने चार फोटो शेयर करके उन्हें गूगल सैटलाइट इमेज बताते हुए कहा है कि इन चार फोटो के जरिए अरविंद केजरीवाल की सच्चाई दुनिया के सामने आ गई है.