नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस को शिकायत कर बताया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत उनके साथ दो पीएसओ सहित छह पुलिसकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा को पहले भी सिक्योरिटी मिली हुई थी.
जानकारी के अनुसार बीते 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर तीन दिन के भीतर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से नहीं हटाया तो फिर वह पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. उनके इस बयान को लेकर काफी आलोचना हुई थी. वहीं इसे लेकर उन्हें धमकी भरे फोन भी आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें विदेशी नंबरों से भी काफी धमकी दी जा रही है.
वाई केटेगरी की सुरक्षा मिली