नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई में बदलाव का दौर जारी है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कपिल मिश्रा को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. दिल्ली बीजेपी ने हाल ही में नई टीम की घोषणा की थी. बता दें कि कपिल मिश्रा कभी 'आप' के विधायक थे और दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे और इसके बाद वह लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.
कपिल मिश्रा को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में जल संसाधन मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया था. लेकिन केजरीवाल और कैबिनेट सहयोगी सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद उन्हें मंत्रालय से हटा दिया गया था. न्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि केजरीवाल और जैन ने दो करोड़ रुपये रिश्वत ली थी. लेकिन मिश्रा इसे साबित करने में विफल रहे. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया .
2017 में भाजपा में हुए थे शामिलः वे 17 अगस्त 2019 को मनोज तिवारी, विजय गोयल और सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए थे. दिल्ली बीजेपी के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है और लिखा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेहपूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अत्यंत आभार. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार इस जिम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार, जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर है.