नई दिल्ली:बीते कई महीनों से दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहा है. हालांकि, ताजा मामला जो सामने आया है वह अश्लील नहीं है. बावजूद लोग इस पर भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया. ऐसे में इसपवित्र माह के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में कावड़ियों का दिल्ली मेट्रो में डांस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भक्त भगवान शिव के गाने पर मस्ती कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस डांस के वीडियो को एक यूजर ने 4 दिन पहले शेयर किया था. उसने कैप्शन में हार्ट और मेट्रो वाली इमोजी के साथ लिखा- "दिल्ली मेट्रो. वायरल क्लिप में नजर आ रहा है कि कांवड़ियों की तरह कुछ लड़कों ने भगवा कपड़े पहन रखा हैं. वो मस्ती में झूम रहे हैं. बैकग्राउंड में भोलेनाथ का गाना बज रहा है, जिस पर सभी फुल एनर्जी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं". इसके अलावा एक लड़का फ्रंट कैमरे से वीडियो शूट करते हुए भी दिखाई दे रहा है.
दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों के डांस का कुछ यूजर्स ने स्पोर्ट किया, तो कुछ यूजर्स ने इसका विरोध भी किया है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- मर्यादा में रहकर मस्ती होनी चाहिए, जैसे आप लोग कर रहे हैं. दूसरे ने कहा- बहुत दिनों बात मेट्रो में कुछ अच्छा देखने को मिला है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मेट्रो के अंदर नमाज पढ़ना अपराध है और भजन करना कूल. कहां तक तर्क संगत लगता है?