कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास घना कोहरा होने की वजह से खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर बस नीचे गिर गई. इसमें 11 वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, करीब 17 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने छह गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से लखनऊ जा रही (agra lucknow expressway road accident) थी. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. जैसे ही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास 208 किलोमीटर पर पहुंची, तभी घना कोहरा होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में बस पीछे से टकरा गई. इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. बस गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिन्होंने पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी.
हादसे में रायबरेली जनपद के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 17 सवारियां घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और टीम ने आनन फानन में बचाव कार्य करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला.