नई दिल्ली:देश भर में कई जगहों पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी सीएए, एनआरसी का विरोध कर रहें हैं. सीएए के विरोध करते हुए कन्हैया कुमार 'जन-गण-मन यात्रा' कर रहे हैं. यात्रा के आठवें दिन बिहार के सहरसा और मधेपुरा में जन-सभाओं का आयोजन किया गया.
सीएए-एनआरसी का विरोध जारी
एक जनसभा के दौरान कन्हैया कुमार ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध किया. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा. जनसभा की एक वीडियो के साथ कन्हैया कुमार ने एक टवीट किया. टवीट में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और युवाओं का भविष्य दोनों बर्बाद किए जाने की बात कही.
टवीट कर साधा सरकार पर निशाना
कन्हैया कुमार ने टवीट के जरिए केंद्र सरकार को निशाना बनाया और बोला कि अच्छे दिन का झांसा देकर सत्ता में आने वालों ने देश की अर्थव्यवस्था और युवाओं का भविष्य दोनों बर्बाद कर दिया है. अब लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए ही सीएए-एनआरसी-एनपीआर का तमाशा किया जा रहा है.