दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार और उमर खालिद की कोर्ट में पेशी आज - जेएनयू में देशविरोधी नारे लगे

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Kanhaiya Kumar and Omar Khalid appearance in court for raising anti-national slogans in JNU
जेएनयू में देशविरोधी नारे

By

Published : Mar 15, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में आज जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है. दोनों को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा की कोर्ट में पेशी हो सकती है.



दिल्ली सरकार ने केस चलाने की दी थी अनुमति

पिछले 16 फरवरी को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। इस मामले में दिल्ली सरकार ने 27 फरवरी 2020 को कन्हैया कुमार समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी थी. दिल्ली सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. बता दें कि इस मामले में दिल्ली सरकार की स्वीकृति को लेकर कोर्ट ने कई बार दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी.

कोर्ट ने संज्ञान लेने से इनकार किया

6 फरवरी 2019 को ने कोर्ट दिल्ली पुलिस के चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि अभी चार्जशीट के लिए जरूरी मंजूरी दिल्ली सरकार से नहीं मिली है. कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट दायर करने से पहले अनुमति ले लेनी चाहिए थी. अब दिल्ली सरकार से कहिए वो जल्द मंजूरी दे. अनिश्चित समय तक ऐसे फाइल को लटकाया नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें:-JNU देशविरोधी नारा: कानून मुताबिक फैसला करे दिल्ली सरकार- HC


12 सौ पेजों की है चार्जशीट

14 जनवरी 2019 को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. करीब 12 सौ पेजों के इस चार्जशीट में सीट में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्वाण भट्टाचार्य को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में सात अन्य कश्मीरी छात्रों के भी नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-जेएनयू विरोध प्रदर्शन पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने नहीं दी हरी झंडी

चार्ज शीट में देशद्रोह, धोखाधड़ी,इलेक्ट्रॉनिक धोखाधड़ी , गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होना, दंगा भड़काने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाया गया है. बता दें कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार , उमर खालिद और अनिर्वाण भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Mar 15, 2021, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details