नई दिल्ली: चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर देश के तमाम मंदिरों में बड़े धूमधाम से अलग-अलग धार्मिक एवम सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. मंदिरों मे भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइन देखने को मील रही है. वहीं, साउथ दिल्ली स्थित असोला में सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर में भी बड़े ही धूमधाम से कालका मां के भक्तों ने कलश यात्रा निकाली. इस यात्रा में हजारों की तादाद में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया एवं ढोल नगाड़ा की धुन पर भक्ति भाव से मगन होकर नाचे.
इस यात्रा में जहां एक तरफ सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नगर का चक्कर लगाया. वहीं उनके पीछे हजारों की तादाद में भक्तों ने मां के झंडे लेकर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया. सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर में आए भक्तों के रुकने एवं उनके भोजन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. जो लोग नवरात्रि के पावन अवसर में मां के लिए व्रत रखते हैं उनके लिए भी अलग से भोजन का प्रबंध किया गया था. यह यात्रा मंदिर से हर साल की तरह मां कालका के जन्मदिवस पर निकाली जाती है और इस यात्रा में हजारों की तादात में मां कालका से जुड़े श्रद्धालु हिस्सा लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बता दें, इस यात्रा का समापन मां कालका की महा आरती एवं सात्विक केक काटकर किया गया. इस मौके पर सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से उत्साहित नजर आए और मां कालका के जयकारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों में जमकर थिरके.