नई दिल्ली: राजधानी में आज से ऑड इवन लागू हो गया है. इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है. सांसद विजय गोयल लगातार प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं साथ ही ऑड ईवन का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत विजय गोयल से आज मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें फूल देकर ऑड इवन के फायदे गिनाए.
ODD-EVEN पर विजय गोयल से मिलने पहुंचे कैलाश गहलोत - मुलाकात
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत विजय गोयल से आज मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें फूल देकर ऑड इवन के फायदे गिनाए.
ODD-EVEN पर विजय गोयल से मिलने पहुंचे कैलाश गहलोत
इस मुलाकात में विजय गोयल ने कैलाश गहलोत के सामने अपनी शिकायत रखी और कहा कि आपने आने में देर कर दी, मैं खुद प्रदूषण के खिलाफ लगातार काम कर रहा है. बताते चले कि कैलाश गहलोत ने विजय गोयल को फूल भेंट किए तो गोयल ने उन्हें मास्क दिया.