नई दिल्ली:दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. बजट पेश करने से पहले वह मंदिर जाकर विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. वित्त मंत्री गहलोत सदन में बजट पेश करने के दौरान पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने सिसोदिया को राम बताया और अपने आप को उनके छोटे भाई भरत के समान बताया. उन्होंने कहा कि जैसे राम के वनवास जाने के बाद भरत ने उनकी खड़ाऊ रखकर अयोध्या की सत्ता संभाली. ठीक उसी प्रकार से वो भी कर रहें हैं. वित्त मंत्री गहलोत ने इस बार की बजट को दिल्ली की जनता को समर्पित बजट बताया है.
दो साल में खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़: सदन में कैलाश गहलोत ने शायराना अंदाज में शायरी में कहा, 'जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वह समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं..' गहलोत कूड़े के पहाड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल के प्रयासों से कूड़े के तीनों पहाड़ों को हटाने का काम प्रारंभ किया है, जिसे दो साल के अंत तक खत्म कर दिया जाएगा.
मां के साथ पूजा करते कैलाश गहलोत. उन्होंने कहा 2023, दिसंबर तक ओखला लैंडफिल, 2024, मार्च तक भलस्वा लैंडफिल और 2024, दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा. इसके लिए आगामी वित्त वर्ष के लिए दिल्ली नगर निगम को 850 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है.
सिसोदिया को मिस कर रहे अरविंद केजरीवाल:दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने बजट से पहले पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-''आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. दिल्ली के सब लोग मनीष सिसोदिया को बहुत मिस कर रहे हैं. उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे."
घर से मां का आशीर्वाद लेकर निकले. ये भी पढ़ें:Delhi Budget 2023: इन पांच सवालों की वजह से दिल्ली विधानसभा में एक दिन बाद पेश हो रहा बजट
केजरीवाल सरकार का 9वां बजट पेश: गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये दिल्ली का 9वां बजट पेश हुआ है. गहलोत ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली का बजट साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित है, यह बजट उपनिषद के सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव से तैयार किया गया है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विश्वास दिलाता है कि उनके बच्चों को विश्वसनीय शिक्षा मिलती रहेगी. इससे पहले सभी केजरीवाल सरकार के सभी 8 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे.
कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सदन में जाते CM केजरीवाल और वित्त मंत्री. ये भी पढ़ें:Delhi Budget 2023: इस साल 24 हजार टीचरों की होगी बहाली, 20% बढ़ा शिक्षा का बजट, जानें क्या-क्या मिला