नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बाबरपुर बस टर्मिनल कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए उनकी कथनी और करनी को अलग बताया.
'दो करोड़ नौकरियों का दावा, दो लाख नौकरियां भी नहीं दी गई हैं' - amit shah
बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
कार्यकर्ता सम्मेलन में शीला दीक्षित
कार्यकर्ता सम्मेलन का समय ग्यारह बजे का रखा गया था, सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिलेभर से महिला पुरुष कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी शिरकत की.
मोदी सरकार पर हमला
सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने कहा कि मोदी सरकार से पूछने का वक्त आ गया है. मोदी ने दावे किए थे दो करोड़ नौकरियों के लेकिन सच यह है कि दो लाख नौकरियां भी नहीं दी गई हैं. कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए राजेश लिलोठिया ने कहा कि हमें ऐसी सियासी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत जो देश में आरएसएस विचारधारा के बैठे हुए हैं.देश की तरक्की के लिए कांग्रेस बेहद जरुरी है.कांग्रेस एक सैकुलर सोच को साथ लेकर आगे बढ़ती है.