दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने वाले जस्टिस मुरलीधर का हुआ तबादला - Delhi violence case

जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर के बाद दिल्ली हिंसा के मामले पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल के सुनवाई करने की संभावना है. इस मामले पर आज सुनवाई हो सकती है.

Justice Muralidhar transferred to Punjab and Haryana High Court
जस्टिस मुरलीधर का पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में हुआ तबादला

By

Published : Feb 27, 2020, 8:37 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर का पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के रुप में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पिछले 12 फरवरी को अनुशंसा की थी.

बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध किया था कि जस्टिस मुरलीधर दिल्ली हाईकोर्ट के तीसरे वरिष्ठतम जज हैं. जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पिछले 20 फरवरी को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया था. जस्टिस मुरलीधर दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे थे. जस्टिस मुरलीधर ने पिछले 26 फरवरी को दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करते हुए कहा था कि हम दिल्ली में 1984 जैसे दंगों के हालात पैदा नहीं होने दे सकते हैं.

अब चीफ जस्टिस कर सकते हैं सुनवाई

जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर के बाद दिल्ली हिंसा के मामले पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल के सुनवाई करने की संभावना है. इस मामले पर आज सुनवाई हो सकती है. जस्टिस मुरलीधर ने 25 फरवरी की आधी रात के बाद और 26 फरवरी को तीन बजे तक सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details