पिछले 5 जनवरी को कोर्ट ने मिशेल को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि इटली की कोर्ट में जो भी दस्तावेज पेश किए गए हैं वे झूठे हैं. इसका उनके पास साक्ष्य मौजूद हैं.
खारिज हो गई थी जमानत याचिका
ईडी ने कहा था कि हमारी जांच संतोषजनक थी और हमने ये जांच की कि विभिन्न बैंक खातों के जरिए हवाला की कितनी रकम जमा हुई है. पिछले 22 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और ईडी की रिमांड पर भेज दिया था.
वकील से मिलने की अनुमति मिली थी
पिछले 25 जनवरी को कोर्ट ने मिशेल को गर्मी के कपड़े देने के लिए अपने वकील से मीटिंग करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो इसके लिए मिशेल को उसके वकील से मिलने दें.
जमानत मिली तो देश छोड़ने का खतरा
पिछले 16 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. ईडी और सीबीआई दोनों ने मिशेल की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उसकी 'प्रभावशाली लोगों' से नजदीकी है.
जमानत मिलने पर देश छोड़कर भाग सकता है.