दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्तावेस्टलैंड के आरोपी जेम्स क्रिश्चियन की न्यायिक हिरासत बढ़ी - James Michel Cristian

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के आरोपी जेम्स क्रिश्चियन मिशेल की न्यायिक हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी है.

मिशेल की न्यायिक हिरासत बढ़ी

By

Published : Feb 26, 2019, 7:13 PM IST

पिछले 5 जनवरी को कोर्ट ने मिशेल को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि इटली की कोर्ट में जो भी दस्तावेज पेश किए गए हैं वे झूठे हैं. इसका उनके पास साक्ष्य मौजूद हैं.

अगस्तावेस्टलैंड मामले में जेम्स की न्यायिक हिरासत बढ़ी

खारिज हो गई थी जमानत याचिका
ईडी ने कहा था कि हमारी जांच संतोषजनक थी और हमने ये जांच की कि विभिन्न बैंक खातों के जरिए हवाला की कितनी रकम जमा हुई है. पिछले 22 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और ईडी की रिमांड पर भेज दिया था.

वकील से मिलने की अनुमति मिली थी
पिछले 25 जनवरी को कोर्ट ने मिशेल को गर्मी के कपड़े देने के लिए अपने वकील से मीटिंग करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो इसके लिए मिशेल को उसके वकील से मिलने दें.

जमानत मिली तो देश छोड़ने का खतरा
पिछले 16 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. ईडी और सीबीआई दोनों ने मिशेल की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उसकी 'प्रभावशाली लोगों' से नजदीकी है.
जमानत मिलने पर देश छोड़कर भाग सकता है.

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मिशेल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कोर्ट सीबीआई और ईडी दोनों के चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है इसलिए आरोपी डिफाल्ट जमानत का दावा नहीं कर सकता है.

मिशेल ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि उसके खिलाफ 60 दिनों की तय समय-सीमा में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई थी. मिशेल ने कहा था कि जांच पूरी हो चुकी है.

हैंडराइटिंग सैंपल लेने की अनुमति
11 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने मिशेल के हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग के सैंपल लेने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने मिशेल को अपने परिवार के सदस्यों में से अपने भाई के अलावा सभी लोगों से बात करने की अनुमति दी थी. मिशेल को प्रत्यर्पण से लाने के बाद 4 दिसंबर की रात में ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था.

सीबीआई ने कहा था कि अगस्ता घोटाले की करीब 3 हजार करोड़ रुपये की रकम दुबई के दो खातों में ट्रांसफर किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details