नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 17 नवंबर तक बढ़ाई गई. समीर महेंद्रू को ईडी ने राउज एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महेंद्रू के आवेदन पर जेल सुपरिटेंडेंट की मेडिकल रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए समीर महेंद्रु की जेल परिवर्तन के आवेदन को निरस्त कर दिया.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में समीर महेंद्रु को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. समीर महेंद्रु के वकील ने महेंद्रु को जेल 4 से जेल 3 में ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. विजय नायर की तरफ से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता जॉन रेबेका उपलब्ध नहीं है, इसलिए जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोई अन्य तारीख उन्हें दी जाए. इसके बाद कोर्ट ने 9 नवंबर की तिथि जमानत याचिका की सुनवाई के लिए तय की है. वहीं समीर महेंद्रु की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 10 नवंबर की तिथि तय की है.