दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई गई - Judicial custody of Aftab extended for 14 day

श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है. आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. इससे पहले शुक्रवार को उसकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. इससे पहले आरोपी को कुल 14 दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया था. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पहले 13 दिन की और उसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया था. आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इस बाबत स्पेशल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने बताया की पुलिस ने दंडाधिकारी से न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाने की अपील की थी.

पुलिस ने बताया कि आफताब का आईपीसी की धारा 365/302/201 के तहत होने वाला नार्को टेस्ट की रिपोर्ट एफएसएल लैब द्वारा बनाई जा चुकी है. रिपोर्ट जल्द ही पुलिस जांच अधिकारी को सौंप दी जाएगी. वहीं इस मामले में डीएनए रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट पहले ही दिल्ली पुलिस को मिल गई थी. दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को मृतका के पिता विकास वॉकर का डीएनए सैंपल ले लिया था.

गौरतलब है इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. यह मामला करीब 6 महीने पुराना है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 10 नवंबर को पुलिस ने मृतका के पिता विकास वॉकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी और उसके बाद दोनों दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे थे.कई महीनों पहले कर दी थी हत्या
बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की हत्या तो 18 मई को ही कर दी थी. उसके बाद उसने मृतका के शरीर के टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए. वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा.

पुलिस आयुक्त से मिले मुख्यालय पहुंचे श्रद्धा के पिताःश्रद्धा के पिता विकास वाकर शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मिलने के लिए दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुंचे. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में उन्होंने पुलिस आयोग से जल्द कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की अपील की. मीडिया से बातचीत के दौरान भी उन्होंने पुलिस जांच और कार्रवाई से संतुष्टि जताते हुए न्याय मिलने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details