दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इग्नू में 16 जनवरी को जॉब मेले का आयोजन, जानिए किस किस के लिए है नौकरी का मौका - जॉब मेले का आयोजन

IGNOU job fair: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की तरफ से 16 जनवरी को जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा. जानिए अहम बातें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा 16 जनवरी को मैदान गढ़ी स्थित परिसर के कन्वेंशन सेंटर में जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में भाग लेने वाले छात्रों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पहुंचकर अपना पंजीकरण कराना होगा. प्री-प्लेसमेंट टॉक सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
जॉब मेले में मुख्य रूप से बीमा कंपनी इंश्योरेंस देखो पूर्णकालिक आधार पर स्वास्थ्य और जीवन बीमा सलाहकारों के पदों पर छात्रों का चयन करेगी.

चयनित छात्रों के लिए प्रमुख जिम्मेदारियों में ग्राहकों के साथ गहन परामर्श करना, बीमा उत्पादों पर विशेषज्ञ सलाह प्रदान करना, ग्राहक संबंध बनाना और उद्योग के रुझानों पर अपडेट रहना शामिल है. पदों के लिए ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो स्व-शुरुआत करने वाले हों, तेज़ गति वाले स्टार्टअप वातावरण में सहज हों और उत्कृष्ट संचार कौशल रखते हों. फ्रेशर और अनुभवी दोनों तरह के छात्र जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिजनेस करें या नौकरी, कन्फ्यूजन को करें क्लियर, पढ़ें खबर

कंपनी का वेतनमान तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष सालाना और इंसेंटिव शामिल है. न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट रखी गई है. न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है. चयनित छात्रों को कंपनी के उद्योग विहार गुड़गांव स्थित ऑफिस में नियुक्त किया जाएगा. कंपनी मुख्य रूप से टेली सेल्स एक्जीक्यूटिव, वरिष्ठ टेलीसेल्स एक्जीक्यूटिव, टीम लीडर और सहायक प्रबंधक के पद पर चयन करेगी.

चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू-1, सेल्स पिच राउंड और कल्चर फिटमेंट राउंड शामिल होंगे. प्लेसमेंट ड्राइव से पहले कंपनी प्रोफाइल, नौकरी की आवश्यकताओं, सीटीसी आदि पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त परिचयात्मक सत्र आयोजित किया जाएगा. सुबह 11 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले आवेदकों को प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जॉब फेयर में ये दस्तावेज लेकर आएं
आवेदकों को अपना अपडेटेड बायोडाटा/सीवी और इग्नू आईडी कार्ड की दो प्रतियां, 2 पासपोर्ट आकार की फोटो, केवाईसी दस्तावेज़, शिक्षा दस्तावेज़ और रोजगार प्रमाण (यदि कोई हो) ले जाना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रह सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के विभिन्न विभागों में 5819 पदों पर नौकरी के लिए 7 फरवरी तक करें आवेदन


ABOUT THE AUTHOR

...view details