नई दिल्ली:जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में दाखिला के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. जेएनवी के जारी नोटिस के अनुसार, छठी क्लास में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक अभिभावक जो अपने बच्चे का नवोदय विद्यालय में दाखिला का प्लान बना रहे हैं, वह जेएनवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन और आवेदन से संबंधित पूर्ण जानकारी ले सकते हैं. दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त तक रहेगी.
दूसरी बार वाले को मौका नहीं:जेएनवी ने अपने नोटिस में कहा है कि आवेदन एक बार ही स्वीकार किया जाएगा. दूसरी बार आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. जो आवेदन करना चाहते हैं वह यह भी ध्यान दे कि वह मौजूदा शैक्षणिक सत्र में पांचवी क्लास में पढ़ रहे हो. साथ ही आवेदक का जन्म एक मई 2012 से पहले और 31 जुलाई के बाद जन्म न हुआ हो.
कैसे करें आवेदन:नवोदय विद्यालय में दाखिला के लिए नवोदय की ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा. यहां पर जाने के बाद क्लास छठी में दाखिला के लिए फॉर्म और नोटिस दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज पर आवेदन से संबंधित पंजीकरण करा सकते हैं. यहां जो बेसिक जानकारी मांगी गई है, वह जानकारी देनी होगी. यहां बताते चले कि दाखिला के लिए दो चरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नवंबर में पहले चरण और जनवरी में दूसरे चरण परीक्षा के लिए आयोजित होगी.