दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच की SIT ने रोहित, अक्षत को बुलावा भेजा - दिल्ली पुलिस

जेएनयू हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम वीडियो और फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. इस दौरान एसआईटी ने रोहित, अक्षत और चुनचुन को एसआईटी के दफ्तर में बुलाया है.

JNU Violence SIT of Crime Branch called Rohit and Akshat
क्राइम ब्रांच की SIT ने रोहित, अक्षत को बुलावा भेजा

By

Published : Jan 16, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: 5 जनवरी की शाम जेएनयू में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है. मौके से मिले वीडियो और फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलावा भेजा जा रहा है.

इसी सिलसिले में गुरुवार को एसआईटी की टीम ने जेएनयू हिंसा से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए रोहित, अक्षत और चुनचुन को एसआईटी टीम के दफ्तर में बुलाया है.

क्राइम ब्रांच की SIT ने रोहित, अक्षत को बुलावा भेजा

दो बार समन के बावजूद उपस्थित नहीं हुए रोहित और अक्षत
एसआईटी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी जेएनयू हिंसा से जुड़े मामले की जांच के लिए दो बार रोहित और अक्षत को एसआईटी की टीम द्वारा बुलाया गया था. लेकिन दोनों बार वह टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. अब इसके बाद एक बार फिर से रोहित और अक्षत को एसआईटी की टीम ने बुलाया है, ताकि वह अपना बयान दर्ज करा सके. इसके साथ ही कुछ फोटो के आधार पर जेएनयू के पूर्व छात्र चुनचुन को भी एसआईटी की टीम ने बुलाया है जो फोटो में पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि चुनचुन पूर्व छात्र होने के बावजूद जेएनयू कैंपस में क्या कर रहे थे.

जेएनयू हिंसा के दौरान चुनचुन कुमार की फुटेज

कई छात्रों से हो चुकी है पूछताछ
जेएनयू हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की टीम इससे पहले भी जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कई छात्र नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि सबूतों के आधार पर कुछ छात्रों को चिन्हित किया गया है और उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के ऑफिस में बुलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details