नई दिल्ली: रविवार शाम बड़ी संख्या में नकाबपोश जेएनयू कैंपस में दाखिल हो गए. पहले उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की, कुछ ही देर बाद कैंपस के अंदर तोड़-फोड़ शुरू हो गई. हमलावरों के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं, जहां वो हाथों में हॉकी, डंडे लिए घूम रहे हैं.
JNU हिंसा: तस्वीरों में देखिए नकाबपोश बदमाशों की गुंडागर्दी - छात्रों पर हमला
रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिववर्सिटी (JNU) कैंपस में कुछ नकाबपोश लोग घुस गए. इन पर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गईं.
नकाबपोश बदमाशों की गुंडागर्दी
तोड़-फोड़ करते इन नकाबपोश बदमाशों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई. लेफ्ट के छात्रों ने इस हमले के लिए छात्र संगठन एबीवीपी को जिम्मेदार बताया है. वहीं एबीवीपी के छात्रों ने इस हमले के लिए लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया है.