दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू में शिक्षक और छात्र कोरोना का शिकार, कुलपति बुधवार को करेंगे संवाद - जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जेएनयू के कुलपति 19 मई की शाम 4 बजे फेसबुक के जरिए जेएनयू समुदाय से संवाद करेंगे. इसमें छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसर भी शामिल होंगे.

JNU Vice Chancellor will communicate on the situation of Corona
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

By

Published : May 17, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली :देश में कोरोना का कहर जारी है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र कोरोना का शिकार हुए हैं. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों ने जान भी गंवाई है. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार परिसर में मौजूदा कोविड-19 के हालात को लेकर छात्रों और जेएनयू के लोगों से फेसबुक के जरिए संवाद करेंगे.

ये भी पढे़ं-कम होते कोरोना केस के बीच एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिल्ली में लॉकडाउन



ऑनलाइन संवाद में कुलपति सहित अधिकारी भी होंगे शामिल

बता दें कि वह 19 मई शाम 4 बजे फेसबुक के जरिए जेएनयू समुदाय से संवाद करेंगे. जेएनयू कुलपति के अलावा इस संवाद में प्रोफेसर चिंतामणि महापात्रा, रेक्टर वन, प्रोफेसर सतीश चंद्र गरकोटी, रेक्टर टू, प्रोफेसरों राणा प्रताप सिंह, रेक्टर थ्री, प्रोफेसर अनिर्बन चक्रबर्ती, रजिस्ट्रार, सुधीर प्रताप सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट, समीर शर्मा फाइनेंस ऑफिसर, जयंत त्रिपाठी, डायरेक्टर एडमिशन, और धनंजय सिंह, चीफ प्रॉक्टर भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-जानिए, पोस्टर लगाने वालों से लेकर राजनेताओं तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details