नई दिल्ली:देश में कोरोना महामारी से बदतर हो रहे हालात के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेबिनार सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 15 मई को आयोजित होने वाले इस सत्र को लेकर जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा कि आज हम सब इस महामारी से लड़ रहे हैं. ऐसे में छात्र भी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. छात्रहित को देखते हुए इस वेबिनार सीरीज को आयोजित किया जा रहा है. जहां अलग-अलग काउंसलर्स छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने और उनमें नई ऊर्जा का संचार करने में मदद करेंगे.
महामारी में एकजुट होकर लड़ना होगा कोविड संक्रमण के चलते तनाव में छात्रजेएनयू कुलपति ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस की चपेट में कई लोगों की जान चली गई है. स्थिति इतनी भयावह है कि जो लोग संक्रमण का शिकार नहीं भी हुए हैं. वह एक अजीब से डर और बेचैनी से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि उससे जहां बर्ताव में अलग-अलग बदलाव आ रहे हैं. वहीं रात में सुकून की नींद भी नहीं आती और अन्य कई मनोवैज्ञानिक परेशानियां भी आने लगी हैं. उन्होंने कहा कि यही वह समय है जब हमें मदद की जरूरत है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि हम अकेले नहीं हैं बल्कि हम सब मिलकर इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं और यही एकजुटता की भावना हमें इस महामारी से लड़ने के लिए मानसिक रूप से सशक्त करेगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के एक मामले में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज
छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है वेबिनार सीरीज
वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में छात्र हित और जेएनयू समुदाय के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह वेबिनार सीरीज चलाने का फैसला किया है. जिसमें काउंसलिंग एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा. इस वेबीनार के जरिए एक्सपर्ट के सामने जिस भी बात को लेकर हमें संशय है. उस मुद्दे को रख सकते हैं और उसका समाधान पा सकेंगे.
जेएनयू के काउंसलर से भी मदद ले सकते हैं छात्र
उन्होंने कहा कि जेएनयू परिसर में भी कई काउंसलर्स मौजूद हैं. ऐसे में यदि किसी छात्र या जेएनयू समुदाय का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी तरह के मानसिक तनाव से जूझ रहा हो तो वह काउंसलर के पास जाकर इन से बातचीत कर समाधान प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार
छात्रों के लिए 24×7 टेलीफोन काउंसिलिंग सर्विस
वहीं उन्होंने कहा कि इसके अलावा छात्रों की सुविधा को देखते हुए 24×7 टेलीफोन काउंसलिंग सर्विस शुरू की गई है. जिसमें छात्र को जब भी जरूरत हो वह फोन करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है. जो बात उसे तनाव दे रही है उसको लेकर बात कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस तरह के वेबीनार के आयोजन को जारी रखेंगे. जिससे जेएनयू समुदाय का हर व्यक्ति काउंसलर एक्सपर्ट की सलाह लेकर मानसिक तौर पर खुद को बेहतर रख सके.