दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: कैंपस में छात्रों ने मानव शृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन - creating human chain of jnu students

जेएनयू में शुक्रवार को छात्र, छात्राओं ने फी बढ़ोत्तरी के विरोध में मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने 'फ्री शिक्षा हर एक का अधिकार' नाम के नारे भी लगाए.

JNU में छात्रों का प्रदर्शन, Protest of students in JNU

By

Published : Nov 22, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली.जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जेएनयू कैंपस में छात्र, छात्राओं ने फी बढ़ोत्तरी के खिलाफ मानव शृंखला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान सैकड़ों की तादाद में छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए नजर आए.

फी बढ़ोत्तरी के विरोध में JNU कैंपस के छात्रों का प्रदर्शन

'फ्री शिक्षा हर एक का अधिकार' नाम के लगे नारे

इस दौरान कॉलेज में छात्र, छात्राओं ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए 'फ्री शिक्षा हर एक का अधिकार' नाम के नारे लगाए. सैकड़ों की तादाद में छात्र उपस्थित रहे. वहीं, कॉलेज के छात्रों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

क्या बोले जेएनयू के छात्र

रशियन लैंग्वेज में पीएचडी कर रहे फारूक आलम का कहना था कि हम इस वक्त विश्वविद्यालय के मेन गेट पर इसीलिए इकट्ठा हुए हैं, कि हम वाइस चांसलर को बता सकें कि हम मुट्ठी भर छात्र नहीं हैं. बल्कि हम बड़ी तादाद में छात्र फी हाइक के फैसले वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हम सभी छात्र एक साथ हैं.

वहीं, जेएनयू से मास्टर कर रही कौशिकी का कहना था कि हमारा यह प्रदर्शन तब तक चालू रहेगा, जब तक कंप्लीट फी रोल बैक नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हम इसी तरीके से कैंपस और कैंपस के बाहर फीस बढ़ोत्तरी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. कौशिकी ने कहा कि इसी कड़ी में आज हम सभी छात्र इकट्ठा होकर एकता के साथ इस फैसले के विरोध में खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details