कल 20 नवंबर को एचआरडी और जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के बीच होगी बैठक. जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और कैंपस में चल रहे हंगामे के मद्देनजर एचआरडी मिनिस्ट्री ने 3 सदस्य टीम गठित की है. टीम में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन बी एस चौहान, एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे और यूजीसी के सेक्रेटरी रजनीश जैन की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जिसे कि विश्वविद्यालय प्रशासन और जेएनयू के छात्रों से बातचीत करके जल्द से जल्द मामला सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
JNU Protest: छात्रों का आंदोलन जारी, बातचीत के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित - हॉस्टल फीस
19:36 November 19
3 सदस्य टीम गठित
17:38 November 19
समर्थन में उतरे प्रोफेसर
छात्रों के आंदोलन को अब प्रोफेसर भी JNU में सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मार्च भी निकाला.
17:38 November 19
FIR दर्ज
सोमवार को जेएनयू छात्रों द्वारा किए गए संसद मार्ग एवं जोरदार प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने फिर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे उन्हें आरोपी बनाया जाएगा.
17:35 November 19
VC को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए
छात्रों का कहना है कि VC को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, पुलिस के दमपर हम डरने वाले नहीं हैं और अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
17:35 November 19
पुलिस ने किया गलत
छात्रों की ओर से कहा गया कि हम पिछले 23 दिनों से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है. दिल्ली पुलिस के द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया, वह बर्बरता है. छात्रों ने कहा कि कई छात्र जो घायल हैं, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बन पाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के पुरुष जवानों के द्वारा छात्राओं को पकड़ा जा रहा था, जो कि पूरी तरह से गलत है.
16:49 November 19
संसद का होगा घेराव
JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष ने ऐलान किया कि अगर बार-बार संसद घेरने की जरूरत हुई तो वो भी करेंगे.
16:29 November 19
सरकार को किया चैलेंज
नई दिल्ली: JNU छात्र संघ ने आज यानि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छात्रों ने सीधे तौर पर सरकार को चैलेंज किया कि वह झुकने वाले नहीं हैं. छात्रों ने ऐलान किया कि जबतक बढ़ाई गई हॉस्टल फीस पूरी तरह से वापस नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.