दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: HRD संयुक्त सचिव से छात्र संघ की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन - jnu student

jnu student protest live

By

Published : Nov 18, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:53 AM IST

23:31 November 18

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष आइशी घोष, उपाध्यक्ष साकेत मून, महासचिव सतीश चंद्र यादव और संयुक्त सचिव मोहम्मद दानिश ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव जीसी होसुर, हायर एजुकेशन को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें यह मांग की गई है कि छात्रों की अनुपस्थिति में तैयार किया गया नया हॉस्टल मैनुअल रद्द किया जाए और प्रतिनिधियों की राय लेकर इसे नए सिरे से तैयार किया जाए. साथ ही मांग की है कि नया हॉस्टल मैनुअल बनाते समय जिस कमेटी का गठन किया जाए उसमें छात्र संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें. जेएनयूएसयू ने इस ज्ञापन में बढ़ी हुई फीस को भी पूरी तरह वापस लेने की मांग की है और कहा है कि मिनिस्ट्री की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि नई कमेटी इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए इन पर निष्पक्ष रूप से काम करेगी

20:19 November 18

100 छात्र हिरासत में

लाठी चार्ज के बाद पुलिस ने प्रदर्शन को खत्म करने के लिए 100 छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

19:11 November 18

स्ट्रीट लाइट बंद कर छात्रों पर लाठीचार्ज

जोरबाग मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने स्ट्रीट लाइट बंद कर लाठीचार्ज कर दिया है. ऐतिहातन पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है.

18:58 November 18

शरद यादव ने किया समर्थन

लोकतांत्रिक जनता पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद शरद यादव ने छात्र आंदोलन का समर्थन किया.

18:58 November 18

लगा जाम

जाम

छात्रों के प्रदर्शन के कारण साउथ दिल्ली में भयंकर जाम लग गया है.

18:38 November 18

रिहा हुए छात्र

दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को छोड़ दिया है.

18:13 November 18

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी खारिज

साकेत मून

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा कि यह प्रदर्शन हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लेने तक जारी रहेगा. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस पूरे मामले को लेकर एक कमेटी गठित की गई लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों ने उस कमेटी को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि हमें कमेटी पर विश्वास नहीं है प्रशासन प्रशासन को हॉस्टल मैन्युअल वापस लेना ही होगा.

18:11 November 18

संसद भवन की ओर निकला छात्रों का आंदोलन

संसद भवन की ओर प्रदर्शन

छात्रों का प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है और अपनी मांगों को लेकर अब छात्र संसद भवन की ओर कूच कर रहे हैं.

17:51 November 18

पुलिस ने की छात्रों से बात

पुलिस की प्रतिक्रिया

धरने पर बैठे JNU छात्रों से पुलिस ने बातचीत की है. पुलिस ने प्रस्ताव दिया है कि वो HRD मंत्रालय से बात करा देंगे.

16:34 November 18

कई मेट्रो स्टेशन बंद

मेट्रो स्टेशन बंद

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को बंद करवा दिया है.

16:00 November 18

कई छात्र घायल

घायल छात्र

दिल्ली पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज किया है जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. इस आंदोलन को बीजेपी की छात्र इकाई ABVP का भी समर्थन हासिल है. 

15:29 November 18

पुलिस ने किया बल प्रयोग

सफदरजंग मकबरा पर पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग किया है. जिसमें
 

15:12 November 18

रिंग रोड किया जाम

लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन को संबोधित करते छात्रनेता

प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए मुनिरका के रास्ते रिंग रोड तक पहुंच गए. छात्रों ने रिंग रोड को जाम कर दिया है.

14:30 November 18

सभी बैरिकेड तोड़े

प्रदर्शन

 जेएनयू छात्रों का संसद मार्च जारी है. छात्र पुलिस के सभी बैरिकेड तोड़कर आगे निकल गए हैं.

14:03 November 18

पुलिस की प्रतिक्रिया

जेएनयू छात्रों ने दिल्ली पुलिस को चकमा देकर बदला मार्च का रास्ता. वहीं जेएनयू छात्रों के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी पहुंचने लगे हैं.

13:05 November 18

बैरिकेड तोड़े

छात्रों से बातचीत

छात्रों ने 4 बैरिकेड तोड़ दिए हैं. वहीं, छात्रों और पुलिस के बीच में लगातार झड़प जारी है. आपको बता दें, पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया है.

12:28 November 18

छात्रों का मार्च

छात्रों का मार्च जारी

जेएनयू में धारा 144 लगने के बावजूद भी छात्रों ने मार्च निकाला है.

11:40 November 18

समिति का गठन

प्रदर्शन

JNU में शांति बहाली के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बनाई कमेटी. यूजीसी के पूर्व चेयरमैन वीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित की गई कमिटी. ये कमिटी छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात करके कोई हल निकालेगी.

11:24 November 18

धारा 144 लगी

जेएनयू छात्रों के मार्च को देखते हुए संसद के आस-पास लगाई गई धारा 144

11:00 November 18

नेल्सन मंडेला रोड बंद

नेल्सन मंडेला रोड बंद

पुलिस ने नेल्सन मंडेला रोड बंद कर दिया है.

10:37 November 18

छात्रों का संसद मार्च

प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जेएनयू के छात्र आज संसद तक मार्च निकालने वाले हैं, इसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने नेल्सन मंडेला रोड बंद कर दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details