नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के द्वारा सोमवार को 3 सदस्य एक कमेटी गठित की गई थी. इस कमेटी से मुलाकात करने छात्र नेता आज पहुंचे हैं. एक बैठक छात्रों और कमेटी के बीच जारी है जबकि एक बैठक 3 बजे होगी.
सरकार की कमेटी और JNU छात्रसंघ के बीच आज होगी 2 बैठकें - एमएचआरडी और जेएनयू छात्र संघ की मीटिंग
जेएनयू में हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर एमएचआरडी द्वारा बनाई गई कमेटी और छात्र नेताओं की बीच आज एक बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 3:00 बजे की जाएगी.
जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने बताया कि शास्त्री भवन में एमएचआरडी द्वारा गठित की गई तीन सदस्य उच्च स्तरीय समिति के छात्र संघ के चारों पदाधिकारियों समेत जेएनयू के सभी काउंसलर के साथ बैठक है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल अध्यक्षों की बैठक दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी.
23 दिनों से छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि इस कमेटी में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष वीसी चौहान एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे और यूजीसी के सचिव रजनीश जैन शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि जेएनयू के छात्र पिछले 23 दिनों से हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.