दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार की कमेटी और JNU छात्रसंघ के बीच आज होगी 2 बैठकें - एमएचआरडी और जेएनयू छात्र संघ की मीटिंग

जेएनयू में हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर एमएचआरडी द्वारा बनाई गई कमेटी और छात्र नेताओं की बीच आज एक बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 3:00 बजे की जाएगी.

MHRD द्वारा गठित कमेटी और JNU छात्रसंघ के बीच होगी मीटिंग

By

Published : Nov 20, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस के मामले को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के द्वारा सोमवार को 3 सदस्य एक कमेटी गठित की गई थी. इस कमेटी से मुलाकात करने छात्र नेता आज पहुंचे हैं. एक बैठक छात्रों और कमेटी के बीच जारी है जबकि एक बैठक 3 बजे होगी.

आज एमएचआरडी और छात्र नेताओं के बीच होगी मीटिंग

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने बताया कि शास्त्री भवन में एमएचआरडी द्वारा गठित की गई तीन सदस्य उच्च स्तरीय समिति के छात्र संघ के चारों पदाधिकारियों समेत जेएनयू के सभी काउंसलर के साथ बैठक है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल अध्यक्षों की बैठक दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी.

JNUSU के प्रेस कॉफ्रेंन्स के दौरान बैठे छात्र

23 दिनों से छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि इस कमेटी में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष वीसी चौहान एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे और यूजीसी के सचिव रजनीश जैन शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि जेएनयू के छात्र पिछले 23 दिनों से हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details