नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर सुबह से चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के बाद कई सड़कों पर जाम लग गया है. दरअसल छात्र अपने कई मांगों को लेकर जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते आसपास की सड़कों पर जाम देखने को मिला है. नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाम की स्थिति काफी देखी गई, दरअसल छात्रों के प्रदर्शन की वजह से नेलसन मंडेला मार्ग को वन वे किया गया है जिसके कारण इस सड़क पर जाम देखने को मिल रही हैं.
ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि काफी लंबा जाम था, हम दो ढाई घंटे से जाम में फंसे हुए थे इसकी वजह से हमें काफी परेशानी हुई है हमें अपने ऑफिस के काम से जाना था लेकिन हम लेट हो गए.