नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल शिक्षिका की मौजूदगी में एक छात्र को उसके दोस्तों के द्वारा थप्पड़ मारा जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि छात्र रो रहा है और शिक्षिका कुर्सी पर बैठी हैं. यूपी में हुए इस थप्पड़ कांड की गूंज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय तक आ पहुंची है. जेएनयू की अध्यक्ष आईशी घोष ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेएनयू अध्यक्ष ने किया ट्वीट:जेएनयू की अध्यक्ष ने अरेस्ट तृप्ति त्यागी का हैश टैग इस्तेमाल करते हुए कहा कि याद रखें हम यहां आए थे, जब हिजाब पहनने वाली लड़कियों को शिक्षा से वंचित कर दिया गया था, जब अखलाक की भीड़ ने हत्या कर दी थी, जब मुसलमानों को धमकाने के लिए जय-श्री राम का इस्तेमाल युद्ध घोष के रूप में किया गया था, जब मेरे देश के कुछ हिस्से दंगों के कारण जल रहे थे. हां आपकी चुप्पी जिम्मेदार है. उन्होंने आगे कहा कि यह एक अलग घटना नहीं है. हर दिन हर गतिविधि के माध्यम से, आपको यह सिखाया जा रहा है कि मुसलमान बाहरी हैं. उन्हें राक्षसी घोषित किया जा रहा है. यह एक पैटर्न बन गया है.
शिक्षिका के खिलाफ एक्शन की मांग:शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. हालांकि, शिक्षिका का कहना है कि वह दिव्यांग है और अपनी कुर्सी से नहीं उठ सकती है, इसलिए दूसरे छात्रों से उसे थप्पड़ लगवाया. लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसा करना ठीक है. शिक्षक बच्चों का जीवन संवारने का काम करते हैं. ऐसा करने से शिक्षक और छात्र के संबंध खराब होते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह के पोस्ट भी किए गए हैं.
यह है पूरा मामला:यूपी केमुजफ्फरनगर में शिक्षिका की मौजूदगी में क्लासरूम में एक-एक करके छात्र एक दूसरे छात्र को थप्पड़ मार रहा. कुछ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला इसलिए तूल पकड़ लिया है, क्योंकि जिस छात्र को पीटा जा रहा था वह मुस्लिम है. होमवर्क नहीं करने पर उसे शिक्षिका के कहने पर सजा दी गई. इस दौरान इस कृत्य का एक वीडियो बनाया गया. जो आज देश के पढ़े लिखे लोगों के मोबाइल में है. लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर का शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Crime: दिल्ली के एक होटल में पति ने काटा पत्नी का हाथ, आरोपी पति मौके से फरार
- Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें