नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के पीएचडी प्रोग्राम के एंट्रेस एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं वह जेएनयू की वेबसाइट पर जाकर नोटिस देखा सकते हैं और पंजीकरण करा सकते हैं.
उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 20 नवंबर शाम पांच बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली सुबह 9.30 से 12.30 तक और फिर 2.30 से 5.30 तक. इस परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसकी सूचना जल्द जारी की जाएगी. इसमें एमसीक्यू के सवाल आएंगे.
ये भी पढ़ें : DU UG ADMISSION: स्नातक पाठ्यक्रम की पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 59,100 छात्रों ने लिया दाखिला
जवाहरलाल नेहरूविश्वविद्यालय (जेएनयू) के विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेस एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट आया है. इसे जेएनयू के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है.