नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित की गई थी. जिन छात्रों ने 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच एमए, एमएससी, एमसीए में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी. वह अपना परीक्षा परिणाम जेएनयू और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
JNU प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
इच्छुक छात्र अपना परीक्षा परिणाम एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in या जेएनयू की अधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां पर छात्र को जेएनयू प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉगइन करना होगा इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
एडमिशन के दौरान छात्रों की सहायता के लिए छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठनों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.