नई दिल्ली:जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एमबीए करने का सपना बुन रहे छात्र जो अब तक एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए राहत की खबर है. जेएनयू ने एमबीए में दाखिला के लिए फिर से पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इस संबंध में जेएनयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है. एमबीए में दाखिला पाने वाले छात्र जेएनयू की वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है कि एमबीए में दाखिला के लिए सिर्फ 12 जुलाई तक ही पंजीकरण मान्य होंगे. इसके बाद पंजीकरण वाली लिंक बंद हो जाएगी. इसलिए समय रहते पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए.
जेएनयू में एमबीए के लिए कुल 51 सीट:जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है कि एमबीए पाठ्यक्रम में कुल 51 सीट हैं. आगे नोटिस में कहा गया है कि जेएनयू की वेबसाइट पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का ई प्रॉस्पेक्ट देख कर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार यह ध्यान दे, एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पंजीकरण सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो कैट परीक्षा में शामिल हुए थे. क्योंकि, जब उम्मीदवार पंजीकरण करेगा तो उसे कैट का पंजीकरण नंबर और मिले अंक देने होंगे. इस प्रक्रिया के बाद जेएनयू द्वारा ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा. जिसके बाद एमबीए की कुल 51 सीट पर चयन होगा.
सीट कुछ इस प्रकार हैं-
कैटेगरी | सीट |
UR | 17 |
SC | 6 |
ST | 5 |
OBC | 16 |
EWS | 7 |