नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पार्थसारथी रॉक क्षेत्र के गेट पर कुछ दिन पहले ताला लगाए जाने को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. वहीं कुछ छात्रों ने परिसर के गेट का ताला भी तोड़ दिया था. इसको लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी को विश्वविद्यालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है.
JNU की तरफ से लगे आरोप
जिसमें उन पर जेएनयू परिसर में प्रदर्शन की अगुवाई करने और जेएनयू प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. साथ ही गैर-कानूनी तरीके से पीएसआर गेट के पास धरना प्रदर्शन कर छात्रों उकसाने, गुमराह करने और परिसर की शांति भंग कर करने का आरोप लगाया गया है. इसके लिए उन्हें जेएनयू की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि 1 नवंबर को प्रॉक्टोरियल समिति की बैठक बुलाएगी जाएगी, जिसमें उन्हें दोपहर 3:30 बजे पहुंचना होगा और अपना पक्ष रखना होगा. साथ ही अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए उन्हें गवाह और सबूत भी लाने की छूट दी गई है.