नई दिल्ली: जेएनयू में 18 अक्टूबर को होने वाली इंटर हॉल एडमिनिस्ट्रेशन की मीटिंग को 28 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया गया है. मीटिंग को स्थगित करने के पीछे जेएनयू प्रशासन ने प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है. गौरतलब है कि जेएनयू स्टूडेंट यूनियन लगातार मीटिंग्स का विरोध कर रहा था. उनका कहना था कि उन्हें एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी मीटिंग में नहीं बुला रहा है. ऐसे में वो छात्रों के हितों से जुड़े किसी भी फैसले पर होने वाली मीटिंग को नहीं होने देंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संगठन की अध्यक्ष आईशी घोष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा था कि जेएनयू प्रशासन एडमिनिस्ट्रेशन की होने वाली तमाम मीटिंग में यूनियन के किसी भी सदस्य को नहीं बुला रहा है और लगातार वो यूनियन को नकार रहा है. ऐसे में जो मीटिंग छात्रों के हितों में होती हैं और छात्र संगठन अगर उसमें आमंत्रित नहीं होगा, तो हम इस प्रकार की मीटिंग नहीं होने देंगे.