दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: 3 मई तक सेंट्रल लाइब्रेरी रहेगी बंद, जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं

जेएनयू प्रशासन ने भी विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से 3 मई शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. इसे लेकर 3 मई तक सेंट्रल लाइब्रेरी बंद रहेगी.

By

Published : Apr 26, 2021, 1:25 PM IST

jnu central library will closed till 3rd May
जेएनयू सेंट्रल लाइब्रेरी बंद

नई दिल्लीःदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से 3 मई शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि सभी जरूरी सुविधाएं जारी रहेंगी जबकि डॉ. बीआर अंबेडकर लाइब्रेरी को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा. वहीं रजिस्ट्रार अनिर्बन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-पटेल नगरः लॉकडाउन के दौरान सख्ती से जांच कर रही दिल्ली पुलिस

3 मई तक जेएनयू में भी कर्फ्यू

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस में कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर एक ऑर्डर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 26 अप्रैल से 3 मई तक कैंपस में कर्फ्यू रहेगा. हालांकि सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. वैलिड आईडी प्रूफ के साथ सामानों की सप्लाई भी की जा सकेगी.

इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि जगहों से आने वाले स्टाफ को भी आवाजाही की अनुमति रहेगी. इसके अलावा खाने पीने की चीजें फल, सब्जियां, डेरी, मिल्क बूथ, दवाइयां और एटीएम सभी कार्यरत रहेंगे. हालांकि अन्य दुकानें और स्कूल कैंटीन को कर्फ्यू टाइमिंग के दौरान बंद रखा जाएगा.

डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी रहेगी बंद

इसके अलावा ई-पास द्वारा कुरियर सर्विसेज जारी रहेगी. इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, किताबों की दुकान, पंखों की दुकानें आदि खुली रहेंगी. हालांकि डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. कैंपस में किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं जेएनयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी ब्रांच को यह सख्त निर्देश दिए हैं कि वह परिसर में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें. साथ ही कैंपस के एंट्री गेट कर्फ्यू टाइमिंग के दौरान बंद रखें.

सहायता नंबर भी जारी किया

विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. 011-26741636 यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर का नंबर है. एंबुलेंस के लिए 9971728866, 9971728877 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा सिक्योरिटी कंट्रोल रूम के भी नंबर जारी किए गए हैं. 011-26704029 (9 से 5 तक), 011-26704752, 8130573744, 9312437374 (24x7).

ABOUT THE AUTHOR

...view details