नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के साथ अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी फिलहाल अगले आदेश तक बंद रहेगी. छात्र करीब एक माह से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और जबरन लाइब्रेरी में घुसने में कामयाब हुए थे. इस दौरान प्रशासन ने छात्रों पर सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई का भी आरोप लगाया था.
अगले आदेश तक बंद रहेगी
जेएनयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी अभी अगले आदेश तक बंद रहेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी दुकान सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलने की मंजूरी दे दी है.
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. अगर कोई कोरोना नियमों का पालन करते हुए नहीं पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.