नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने इतिहास अध्ययन संस्थान से संबंधित (सीएचएस) एक्सिम पुस्तकालय को बंद करने का फैसला लिया है. विवि प्रशासन के इस फैसले का अभाविप पुरजोर विरोध कर रही है. फैसले का विरोध करते हुए अभाविप ने छात्रों से इस फैसले के विरूद्ध खड़े होने का भी आह्वान किया है. अभाविप ने जेएनयू प्रशासन को यह सुझाव दिया है कि उन्हें सीएचएस (एक्सिम) लाइब्रेरी का नाम महाकवि सुब्रमण्यम भारती के नाम पर रख देना चाहिए.
सीएचएस लाइब्रेरी जेएनयू की महत्वपूर्ण पुस्तकालयःसीएचएस एक्सिम पुस्तकालय भारतीय इतिहास, अध्ययनों और दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में एक समृद्ध संग्रह है. जो छात्र और शोधकर्ता इन विषयों में रूचि रखते हैं, उनके लिए यह एक मूल्यवान संसाधन है. जेएनयू प्रशासन इस पुस्तकालय को बंद करने का कारण फंड की कमी बता रही है. इस लाइब्रेरी को बंद करके इस भवन मे तमिल भाषा अध्ययन केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है.
अभाविप ने कहा कि तमिल भाषा के लिए अध्ययन केंद्र खोलने का फैसला सही है, लेकिन इतिहास अध्ययन केंद्र का पुस्तकालय बंद करने का फैसला अनुचित है. जेएनयू प्रशासन से इस लाइब्रेरी के लिए अधिक धन आवंटित करने और इसे छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक बेहतर संसाधन बनाए जाने की मांग की है.